Assam:पीएम मोदी का असम दौरा 14 अप्रैल को, 14,300 करोड़ की विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन-शिलान्यास – Pm Narendra Modi To Dedicate Rs 14300 Crore Development Projects During Assam Visit Cm Himanta Biswa Sarma
पीएम नरेंद्र मोदी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
असम यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14,300 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री असम में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), गुवाहाटी और तीन अन्य मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण करेंगे और आपके द्वार आयुष्मान अभियान की शुरुआत करेंगे।
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री मोदी राज्य के वसंत त्योहार मेगा बिहू के अवसर पर असम का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी 7,280 करोड़ रुपये की रेलवे परियोजनाओं को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री 1,123 करोड़ रुपये के एम्स, गुवाहाटी का भी उद्घाटन करेंगे और अन्य कार्यक्रमों के साथ 1.1 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य कार्ड वितरित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को असम का दौरा करेंगे।
तीन नए मेडिकल कॉलेजों करेंगे समर्पित
2022 में असम में सात कैंसर अस्पतालों का उद्घाटन करने के बाद पीएम अब राज्य के तीन नए मेडिकल कॉलेजों को समर्पित करेंगे। 1,500 बेड के साथ 1,700 करोड़ रुपये की लागत से 21 नए मेडिकल बनाने का सरकार का लक्ष्य है। मोदी आईआईटी-गुवाहाटी और राज्य सरकार के सहयोग से असम एडवांस्ड हेल्थकेयर इनोवेशन इंस्टीट्यूट की नींव भी रखेंगे।