राजकुमार राव और जान्हवी कपूर की जोड़ी एक बार फिर लोगों का मनोरंजन करने आ रही है। वर्ष 2021 की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘रूही’ में स्क्रीन स्पेस साझा करने के बाद दोनों अब ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ में नजर आने वाले हैं। नवंबर 2021 में फिल्म निर्माता करण जौहर ने इस मूवी की घोषणा की थी। वर्ष 2022 में इसकी शूटिंग पूरी हुई, और अब इस मोस्ट अवेटेड फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है।
‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ फिल्म को शरण शर्मा ने डायरेक्ट किया है, जिन्होंने इससे पहले जान्हवी कपूर की ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ का डायरेक्शन किया था। इसका निर्माण जी स्टूडियोज और करण जौहर के प्रोडक्शन बैनर धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा किया गया है। वहीं, अब इसकी नई रिलीज डेट भी सामने आ गई है। फिल्म 15 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
फिल्ममेकर करण जौहर ने मई 2022 में एक पोस्ट कर ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ की शूटिंग शुरू होने की जानकारी दी थी। करण ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, ‘एक सपना जिसका पीछा दो दिलों ने किया है। पेश है शरण शर्मा द्वारा निर्देशित मिस्टर एंड मिसेज माही। राजकुमार राव और जान्हवी कपूर स्टारर यह फिल्म 7 अक्टूबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।’ हालांकि, किसी कारणवश फिल्म अपने निश्चित समय पर नहीं रिलीज हो पाई। वहीं, अब इसकी नई रिलीज डेट से साफ हो रहा है कि फैंस को थोड़ा और इंतजार करना होगा।
Spider-Man: स्पाइडर मैन-अक्रॉस द स्पाइडर वर्स ने बनाया नया रिकॉर्ड, सबसे अधिक कलेक्शन करने वाली फिल्म बनी
वर्कफ्रंट की बात करें तो, राजकुमार राव ने हाल ही में श्रद्धा कपूर के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘स्त्री 2’ की शूटिंग शुरू की है। इसके अलावा वह राज एंड डीके की वेब सीरीज ‘गन्स एंड गुलाब्स’ में भी नजर आने वाले हैं। जान्हवी कपूर की बात करें तो उनकी पाइपलाइन में ‘बवाल’, ”उलझन और पहली तेलुगू फिल्म ‘देवारा’ शामिल है।