एनसीपी के बागी कितने दागी:शिंदे सरकार में शामिल हुए इन नेताओं के खिलाफ चल रहे केस, किस पर क्या हैं आरोप? – Maharashtra: From Ajit Pawar To Praful Patel These Rebel Ncp Mlas Face Corruption Charges
maharashtra
– फोटो : AMAR UJALA
विस्तार
महाराष्ट्र की राजनीति में रविवार को बड़ा उलटफेर हुआ। अजित पवार सहित एनसीपी के नौ विधायक एकनाथ शिंदे की सरकार में शामिल हो गए। अब इस गठबंधन को महायुति नाम दिया है जिसमें भाजपा, शिवसेना और एनसीपी (अजित गुट) शामिल हैं। इसके बाद विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि ये नेता ईडी-सीबीआई के मामलों की वजह से भाजपा के साथ आए हैं।
एनडीए में शामिल एनसीपी के इन नेताओं में कई ऐसे हैं जो खुद या उनके परिजन के खिलाफ अलग-अलग मामले चल रहे हैं। आइए जानते हैं किन नेताओं या उनके परिजनों के खिलाफ मुकदमे हैं? ये मामले कौन-कौन से हैं? उन पर आरोप क्या लगे? इनमें अब तक क्या हुआ?