Entertainment

Anushka Shetty:’मिस शेट्टी मिस्टर पॉलीशेट्टी’ की रिलीज डेट का एलान, इस दिन थिएटर में आएगी अनुष्का की फिल्म – Anushka Shetty And Naveen Polishetty Starrer Miss Shetty Mr Polishetty Will Be Release On 4 August

Anushka Shetty and Naveen Polishetty starrer Miss Shetty Mr Polishetty will be release on 4 august

मिस शेट्टी मिस्टर पॉलीशेट्टी
– फोटो : Social media

विस्तार


साउथ अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी और अभिनेता नवीन पॉलीशेट्टी एक साथ फिल्म ‘मिस शेट्टी मिस्टर पॉलीशेट्टी’ में स्क्रीन साझा करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। फिल्म का नया पोस्टर सामने आ चुका है। साथ ही फिल्म को नई रिलीज डेट में मिल चुकी है। अनुष्का और नवीन ने सोशल मीडिया पर फिल्म का नया पोस्टर साझा करते हुए रिलीज डेट का खुलासा किया है।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

अनुष्का शेट्टी ने फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए ट्वीट किया कि अपने टिश्यू तैयार रखें, क्योंकि आप हंसी के साथ रोने वाले हैं। चार अगस्त को सिनेमाघरों में ‘मिस शेट्टी मिस्टर पॉलीशेट्टी’ से मिलें। वहीं, नवीन पॉलीशेट्टी ने भी ट्विटर पर पोस्ट किया और लिखा कि हम आ रहे हैं। ‘मिस शेट्टी मिस्टर पॉलीशेट्टी’ चार अगस्त को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। काफी समय हो गया है। सिनेमाघरों में फिर से उत्साह, प्यार और हंसी का इंतजार नहीं कर सकते। अपने परिवार सहित पधारें। हम आपको वही मिलेंगे।

 

Seema Pahwa: सीमा पाहवा ने नसीरुद्दीन शाह को बताया अपना ‘गुरु’, खास पोस्ट के साथ जताया आभार

फिल्म की स्टारकास्ट

‘मिस शेट्टी मिस्टर पॉलीशेट्टी’ को महेश बाबू पी ने लिखा और निर्देशित किया है। यूवी क्रिएशंस के जरिए निर्मित इस फिल्म में अनुष्का शेट्टी और नवीन पॉलीशेट्टी के अलावा मुरली शर्मा, जयसुधा और तुलसी की मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज होगी।

Moushumi Chatterjee: जब मौसमी को इस हालत में देख हंसने लगे थे अमिताभ बच्चन, अभिनेत्री ने बताया मजेदार किस्सा

राम चरण ने जताई थी खुशी

इससे पहले मई में जब फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था तो राम चरण ने प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने ट्वीट किया था कि ‘मिस शेट्टी मिस्टर पॉलीशेट्टी’ का टीजर बहुत पसंद आया और ताजा लग रहा है। पूरी टीम को शुभकामनाएं।

Yodha: बार-बार बदल रही योद्धा की रिलीज डेट, अब इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button