भोजपुरी सिनेमा की अभिनेत्री और गायिका अक्षरा सिंह की लोकप्रियता ऐसी है कि किसी भी भोजपुरी फिल्म को चर्चा में लाने की कूवत वह अकेले अपने दम पर रखती हैं। इसीलिए भोजपुरी सिनेमा के ज्यादातर निर्माता जब किसी नए लड़के को भोजपुरी सिनेमा में लॉन्च करते हैं तो अक्षरा सिंह के साथ लांच करते हैं। अक्षरा सिंह की ऐसी ही एक फिल्म ‘डार्लिंग’ इस हफ्ते 7 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, इस फिल्म में उनके साथ राहुल शर्मा ने काम किया है। राहुल शर्मा की यह पहली भोजपुरी फिल्म है।
भोजपुरी फिल्म ‘डार्लिंग’ एक्शन रोमांटिक फिल्म है। अक्षरा सिंह कहती हैं, ‘स्कूल और कॉलेज के समय जो प्यार होता है, वह जिंदगी भर नहीं भूलता है। इस फिल्म को देखकर लोगों को अपने स्कूल और कॉलेज के दिनों का प्यार याद आ जाएगा।’ इन दिनों अक्षरा सिंह भोजपुरी फिल्मों में ज्यादातर नए हीरो के साथ काम कर रही हैं। अक्षरा सिंह कहती हैं, ‘मैं चाहती हूं कि मेरी फिल्मों के माध्यम से नए टैलेंट को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिले, इसलिए नए कलाकारों को प्रमोट करती हूं।’
भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह फिल्मों में अभिनय के साथ-साथ गायिकी में भी खासी लोकप्रिय हैं। फिल्म ‘डार्लिंग’ में वह सिंगर की भूमिका निभा रही हैं। अक्षरा सिंह कहती हैं, ‘इस फिल्म का किरदार मेरे लिए इसलिए बहुत खास है, क्योंकि फिल्म में खुद सिंगर की भूमिका निभा रही हूं। इस फिल्म के बारे में मैं सिर्फ इतना ही कहना चाहूंगी कि जब डार्लिंग इश्क करती है, तो कमाल और बेमिसाल करती है।’
Gadar 2: सनी देओल-अमीषा पटेल की ‘गदर 2’ में हुई नाना पाटेकर की एंट्री, यह काम करते आएंगे नजर