Maha:‘उचित कार्रवाई होगी’, अजित और मंत्री बने 8 विधायकों को अयोग्य घोषित करने की मांग पर विधानसभा अध्यक्ष – Will Take Appropriate Action On Ncp’s Plea Seeking To Disqualify Ajit Pawar, 8 Other Party Mlas: Maha Speaker
NCP की मांग पर महाराष्ट्र के विधानसभा अध्यक्ष ने जवाब दिया।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
अजित पवार समेत सभी नौ विधायकों को अयोग्य घोषित करने वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की मांग पर महाराष्ट्र के विधानसभा अध्यक्ष ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि वह राकांपा की याचिका पर उचित कार्रवाई करेंगे।
यह है मामला
गौरतलब है, अजित पवार के एनसीपी विधायकों को तोड़कर एनडीए में शामिल होने का मामला अब महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष और चुनाव आयोग तक पहुंच गया है। महाराष्ट्र एनसीपी के अध्यक्ष जयंत पाटिल ने अजित पवार समेत मंत्री पद की शपथ लेने वाले सभी नौ विधायकों को दल-बदल कानून के तहत अयोग्य घोषित करने की मांग की है। उन्होंने इसके लिए विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को पत्र लिखा था। इस बारे में चुनाव आयोग को भी एक ईमेल भेजा गया है।
यह भी पढ़ें- Maha Politics: अजित पवार और मंत्री बने आठ विधायकों को अयोग्य घोषित करने की मांग, एनसीपी ने स्पीकर को लिखा पत्र