Entertainment

Bigg Boss Ott 2:बिग बॉस प्रतिभागी फलक नाज पर भड़के सलमान खान, इसलिए भाईजान ने जमकर लगाई फटकार – Bigg Boss Ott 2 Salman Khan Slam Falaq Naaz For Commenting On Abhishek Upbringing Read Here In Detail

bigg boss ott 2 salman khan slam falaq naaz for commenting on abhishek upbringing read here in detail

फलक नाज,सलमान खान
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ का दूसरा सीजन इन दिनों लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। शो में जद हदीद और आकांक्षा पुरी के किसिंग सीन को लेकर काफी चर्चा हुई थी। वहीं, इसके अलावा बिग बॉस के घर में प्रतिभागियों के बीच हुई नोक-झोक ने भी काफी लाइमलाइट बटोरी है। इस बीच शो का नया प्रोमो जारी हो गया है।

सलमान ने लगाई फलक को फटकार

जियो सिनेमा की ओर से जारी किए गए इस प्रोमो में सलमान खान, प्रतिभागी फलक नाज की क्लास लगाने नजर आ रहे हैं। रिलीज किए गए इस प्रोमो के अनुसार, भाईजान उन्हें बात-बात पर परिवार को बीच में लाने पर डांट लगाते दिखई दे रहे हैं। सलमान कहते हैं, ”अभिषेक अग्रेसिव होते हैं, तो उसका खानदान उसकी अपब्रिंगिंग की मिस्टेक है और आपको अविनाश अग्रेसिव होते हैं, वह नहीं दिखता?”

सोशल मीडिया पर हो रही भाईजान की तारीफ

वह आगे कहते हैं कि अगर इस घर में विजिलेंस है, तो वो सबके लिए एक बराबर होना चाहिए। इतना कहते ही वह पूजा भट्ट की ओर इशारा करने लग जाते हैं। यह घर टोटल डबल स्टैंडर्ड्स पर चल रहा है। वहीं, सोशल मीडिया पर भाईजान के फैंस फलक को फटकार लगाने पर उनकी तारीफ भी कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें- Bollywood: कम बजट की इन फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, बंपर कमाई से कायम की मिसाल   

Khloe: 40 की उम्र में प्रवेश करने के लिए उत्साहित हैं क्लोई कार्दशियन, पिछले दशक को बताया सबसे बुरा वक्त

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button