Entertainment

Ameesha Patel:सनी देओल की तारीफ करती नजर आईं अमीषा पटेल, बताया बेस्ट को-स्टार – Gadar 2: Ameesha Patel Shares Her Working Experience With Sunny Deol Says Him Best Co Star

Gadar 2: Ameesha Patel shares her working experience with Sunny Deol says Him Best co star

सनी देओल, अमीषा पटेल
– फोटो : social media

विस्तार


अभिनेत्री अमीषा पटेल जल्द ही फिल्म ‘गदर 2’ में सनी देओल के साथ नजर आएंगी। इसे लेकर एक्ट्रेस काफी उत्साहित हैं। हाल ही में उन्होंने फिल्म में सनी देओल के साथ काम करने का अनुभव साझा किया। इस दौरान उन्होंने एक्टर की तारीफ की और उन्हें बेस्ट को स्टार बताया। 

तारा-सकीना की बॉन्डिंग पर की बात

अमीषा पटेल का कहना है कि उनके और सनी देओल के बीच कमाल की केमिस्ट्री है। साथ ही दोनों के किरदारों में भी यह बॉन्डिंग दिखाई देती है। एक्ट्रेस ने कहा, ‘सकीना (अमीषा पटेल) और तारा (सनी देओल) के बीच एक अच्छी बॉन्डिंग है। ‘गदर 2’ एक अलग स्तर पर पहुंची है। दर्शकों को यह फिल्म जरूर पसंद आएगी। इसमें दिखाए गए परिवार की एकजुटता और प्यार की हर कोई तारीफ करेगा।

25 Years Of Satya: मनोज बाजपेयी का बड़े पर्दे पर पहला ब्लॉकबस्टर धमाका, ‘सत्या’ की रिलीज को पूरे हुए 25 साल

सनी देओल के एक्शन को बताया शानदार

इसके अलावा अमीषा पटेल ने कहा कि फिल्म में सनी देओल का एक्शन शानदार है। साथ ही इस फिल्म का म्यूजिक और इमोशंस भी सभी के दिल को छू लेने वाले हैं। अमीषा ने कहा, ‘मैंने अब तक जितने भी स्टार्स के साथ काम किया है, उनमें सनी देओल बेस्ट को-स्टार हैं।’ अमीषा ने आगे कहा, ‘तारा और सकीना की केमिस्ट्री वास्तविक और मैजिकल है। हमें उम्मीद है कि दर्शक इस फिल्म को भी उतना ही प्यार देंगे जितना ‘गदर’ को मिला था’।

72 Hoorain: जेएनयू में होने जा रही फिल्म ’72 हूरें’ की स्क्रीनिंग, निर्माताओं ने कहा, समझ आएगा आतंकवाद का सच

इस दिन होगी रिलीज

बता दें कि ‘गदर 2’ के टीजर में यह संकेत मिला की इसकी कहानी वहीं से शुरू होगी, जहां ‘गदर’ की कहानी खत्म हुई थी। फिल्म में बंटवारे और लोगों पर पड़े उसके असर को दिखाया जाएगा। बता दें कि ‘गदर 2’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर और लव सिन्हा भी अहम रोल निभाते नजर आएंगे।

Satyaprem Ki Katha: सेंसर बोर्ड के कहने के बाद मेकर्स ने फिल्म में किए बदलाव, विवादित डायलॉग पर जताई थी आपत्ति

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button