Project K:भगवान विष्णु से प्रेरित होगा प्रभास का किरदार! ‘प्रोजेक्ट के’ पर सामने आया बड़ा अपडेट – Project K Prabhas Character Details In Scifi Epic Film Starring Deepika Amitabh Bachchan Report
प्रभास, प्रोजेक्ट के
– फोटो : social media
विस्तार
निर्देशक नाग अश्विन अभिनेता प्रभास स्टारर स्काई-फाई फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ को बनाने के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं। निर्माताओं ने फिल्म की कहानी पर चुप्पी साध रखी है, हालांकि मीडिया में ‘प्रोजेक्ट के’ के कुछ किरदारों का खुलासा हो गया है। जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज डेट नजदीक आ रही है इसको लेकर लगातार खुलासे हो रहे हैं। जहां पहले खुलासा हुआ था कि अमिताभ बच्चन की भूमिका महाभारत के ‘अश्वत्थामा’ से प्रेरित है, वहीं अब प्रभास के किरदार को लेकर भी खुलासा हो गया है। चलिए पढ़ते हैं क्या कहती हैं ‘प्रोजेक्ट के’ से जुड़ी लेटेस्ट रिपोर्ट्स…
भगवान विष्णु से प्रेरित होगा किरदार!
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘प्रोजेक्ट के’ में प्रभास का किरदार आधुनिक समय में भगवान विष्णु से प्रेरित है। जब से इस फिल्म का एलान हुआ है, तब से ऐसा ही कहा जा रहा है कि ‘प्रोजेक्ट के’ एक स्काई-फाई अलौकिक फिल्म है, जो मार्वल यूनिवर्स की फिल्मों की तरह अच्छाई बनाम बुराई के विषय पर बन रही है, लेकिन निर्देशक नाग अश्विन ने पौराणिक कथाओं को विज्ञान के साथ मिक्स कर दिया है।
उच्च तकनीक का उपयोग कर लड़ेंगे प्रभास
रिपोर्ट्स में खुलासा किया गया है कि, ‘मेकर्स द्वारा प्रभास के किरदार का जो हैंड पोस्टर रिलीज किया गया है, वह भगवान विष्णु का है। प्रभास उच्च तकनीक का उपयोग करके मॉर्डन खलनायकों से कैसे लड़ते हैं, यह कहानी का हिस्सा है। फिल्म में विलेन का किरदार कमल हासन द्वारा निभाया जाएगा।’ फिल्म का निर्माण वैजयंती मूवीज के सी. असवानी दत्त ने किया है। 500 करोड़ से अधिक के बजट में बन रही ‘प्रोजेक्ट के’ भारतीय सिनेमा में अब तक बनी सबसे महंगी फिल्मों में से एक है।
इस दिन रिलीज होगी ‘प्रोजेक्ट के’
‘प्रोजेक्ट के’ को तेलुगू और हिंदी में एक साथ फिल्माया जा रहा है। इस फिल्म में प्रभास, अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। ‘प्रोजेक्ट के’, 12 जनवरी, 2024 को तेलुगू, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज होने वाली है। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि फिल्म को 2024 की गर्मियों तक आगे बढ़ाया जा सकता है। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।