Wb:पश्चिम बंगाल के राज्यपाल बोस ने हिंसा प्रभावित कूच बिहार में हालात का लिया जायजा, घायलों से की मुलाकात – West Bengal Governor Supervises Situation In Violence-hit Cooch Behar As Fresh Clashes Reported
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कूच बिहार के एक निजी अस्पताल का दौरा किया।
– फोटो : ANI
विस्तार
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने हिंसा प्रभावित कूच बिहार जिले में स्थिति का जायजा लिया, जहां रात को फिर से झड़पें हुईं। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। राज्यपाल आनंद बोस ने कूच बिहार के एक निजी अस्पताल का दौरा भी किया और दिनहाटा हिंसा के घायलों से मुलाकात की, जो यहां भर्ती हैं।
अधिकारियों ने बताया कि शनिवार रात को दिनहाटा इलाके में हुई झड़पों में पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि घायल हुए व्यक्तियों में तृणमूल कांग्रेस के एक उम्मीदवार का परिजन भी शामिल है। उन्होंने बताया कि बोस कूच बिहार के सर्किट हाउस में ठहरे हुए थे, रातभर उन्होंने यहां से स्थिति की निगरानी की और राज्य के चुनाव आयुक्त राजीव सिन्हा, पुलिस अधीक्षक और जिला मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए।
राजभवन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि राज्यपाल ने रविवार सुबह अस्पताल का दौरा किया जहां पांच घायल लोगों का उपचार हो रहा है और राज्यपाल उस घटनास्थल का भी दौरा कर सकते हैं, जहां झड़पें हुईं। बोस ने अस्पताल के अधिकारियों से भी बात की और उनसे घायलों को सर्वोत्तम इलाज सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कूच बिहार के जिला मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधीक्षक को फोन किया और उनसे कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने और दोषियों को गिरफ्तार करने के लिए कहा।