Sports

Uk-india Awards:मैरी कॉम बनीं ‘ग्लोबल इंडियन आइकन ऑफ द ईयर’, ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त ने दिया पुरस्कार – India Boxing Legend Mary Kom Named Global Indian Icon At Uk-india Awards

India Boxing legend Mary Kom Named Global Indian Icon At UK-India Awards

मैरी कॉम
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


भारत की ओलंपिक पदक विजेता महिला मुक्केबाज मैरी कॉम को दक्षिण-पूर्वी इंग्लैंड के विंडसर में वार्षिक यूके-इंडिया अवार्ड्स में ‘ग्लोबल इंडियन आइकन ऑफ द ईयर अवॉर्ड’ से नवाजा गया है। 40 वर्षीय इस दिग्गज मुक्केबाज को गुरुवार रात आयोजित समारोह में ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोराईस्वामी ने पुरस्कार दिया।

मैरी कॉम ने पुरस्कार स्वीकार करते हुए अपनी 20 साल की कड़ी मेहनत और मुक्केबाजी को समर्पित अपने जीवन पर बात की। उन्होंने कहा- मैं 20 वर्षों से प्रोफेशनल बॉक्सिंग में हूं और अपनी जिंदगी में बेहतर करने की कोशिश और कड़ी मेहनत कर रही हूं। यह अवॉर्ड मेरे लिए काफी मायने रखता है। अपने देश के लिए, अपने परिवार के लिए बलिदान दे रही हूं। मैं वास्तव में इस सम्मान के लिए दिल से धन्यवाद देती हूं।

ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हो चुकी ‘एलिजाबेथ: द गोल्डन एज’ के निर्माता शेखर कपूर को यूके-इंडिया वीक के हिस्से के रूप में इंडिया ग्लोबल फोरम (आईजीएफ) द्वारा आयोजित पुरस्कारों में दोनों देशों में सिनेमा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’ दिया गया।

भारतीय उच्चायोग की सांस्कृतिक शाखा ‘नेहरू सेंटर’ (लंदन में) को ब्रिटेन और भारत के संबंधों में महत्वपूर्ण योगदान के लिए ‘यूके-भारत अवॉर्ड’ दिया गया। ‘नेहरू सेंटर’ के निदेशक, लेखक अमीश त्रिपाठी ने कहा- पिछली कई शताब्दियों में भारतीय होने के लिए यह सबसे रोमांचक समय में से एक है। भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था ने कई पश्चिमी लोगों सहित कई अन्य लोगों को भारत के बारे में अलग तरह से सोचने पर मजबूर कर दिया है। हम चाहेंगे कि हम पश्चिम में भारतीय संस्कृति के विकास और लोकप्रियता में और ज्यादा योगदान दें।

ये पुरस्कार व्यापार, पेशेवर सेवाओं, सरकार, संस्कृति और सामाजिक प्रभाव में लोगों के उत्कृष्ट योगदान और दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए दिए जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button