Top News

Maha:’मणिपुर हिंसा में चीन का हाथ, केंद्र ने क्या कदम उठाए’, संजय राउत ने की मोदी सरकार पर सवालों की बौछार – China Is Involved In Manipur Violence: Uddhav Thackeray Faction Leader And Mp Sanjay Raut

China is involved in Manipur violence: Uddhav Thackeray faction leader and MP Sanjay Raut

संजय राउत और पीएम मोदी
– फोटो : पीटीआई

विस्तार


उद्धव ठाकरे गुट के नेता और सांसद संजय राउत एक बार फिर मणिपुर हिंसा को लेकर भाजपा पर हमलावर हुए। उन्होंने पूछा कि अगर हिंसा प्री-प्लान है तो केंद्र सरकार, गृह  मंत्रालय, मणिपुर के राज्यपाल और मुख्यमंत्री सब आपके हैं तो ये योजना बनाई किसने। इतना ही नहीं, राउत ने हिंसा के पीछे चीन का हाथ भी बताया।

40 दिन से चल रही हिंसा

राउत ने कहा कि मणिपुर में हो रही हिंसा के पीछे चीन का हाथ है। उद्धव ठाकरे गुट के नेता ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने चीन के खिलाफ क्या कार्रवाई की है? उन्होंने कहा कि 40 दिन से हिंसा चल रही है, लोगों का पलायन चल रहा है। लोग घर छोड़कर शिविरों में रह रहे है। इस सबको देखते हुए मणिपुर के सीएम को इस्तीफा दे देना चाहिए। 

कांग्रेस नेता की वाहवाही

सांसद संजय राउत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि राहुल मणिपुर गए यही खुद में बड़ी बात है। पीएम मोदी अभी तक क्यों नहीं गए। वहीं, गृह मंत्री अमित शाह गए भी तो सिर्फ एक बैठक करके चले गए। उन्होंने पीड़ितों से मुलाकात भी नहीं की। किसी ने उनका दुख दर्द जाना भी नहीं। नेता ने आगे कहा कि अब राहुल गांधी गए हैं, तो आप लोगों को जलन क्यों हो रही है? उन्होंने कहा हो सकता है राहुल एजेंडा के साथ आए हो, लेकिन भाजपा का एजेंडा क्या है? 





Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button