Karnataka:विधानसभा चुनाव के लंबे समय बाद Bjp कर सकती है नेता प्रतिपक्ष के नाम का एलान, रेस में शामिल ये नाम – Bjp May Elect Karnataka Leader Of Opposition In Meeting Today
नेता प्रतिपक्ष के नाम का होगा एलान
– फोटो : social media
विस्तार
कर्नाटक में आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। जानकारों का कहना है कि विधानसभा चुनाव के लंबे समय बाद आज पार्टी अपने प्रतिपक्ष नेता के नाम पर मुहर लगा सकती है। गौरतलब है, 13 मई को हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था। कांग्रेस ने जहां 135 सीटों से जीत हासिल की, वहीं, भाजपा सिर्फ 66 सीटों पर ही सिमट गई थी।
इसलिए हुई देरी
पार्टी के नेताओं ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष का चयन आम तौर पर चुनाव नतीजों के तुरंत बाद किया जाता है, लेकिन भाजपा के भीतर सहमति और असहमति का खेल चल रहा है। साथ ही कर्नाटक विधानसभा चुनावों में पार्टी की भारी हार और आंतरिक संघर्षों के कारण विपक्ष के नेता के चयन में देरी हुई है। आखिरकार प्रतिपक्ष नेता चुनने के लिए लंबे समय बाद बैठक बुलाने का फैसला ले लिया गया है। पार्टी उम्मीद जता रही है कि आज प्रतिपक्ष नेता के नाम पर सहमति बन जाएगी।
ये लोग होंगे शामिल
बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नलिन कुमार कतील, कर्नाटक प्रभारी अरुण सिंह और केंद्रीय संसदीय बोर्ड के सदस्य बीएस येदियुरप्पा सहित प्रमुख हस्तियां शामिल होंगी।