Sports

Diamond League 2023:नीरज के निशाने पर होगा लगातार दूसरा डायमंड लीग स्वर्ण, श्रीशंकर भी पदक जीतने उतरेंगे – Lausanne Diamond League 2023: Neeraj Chopra Will Aim For Second Consecutive Gold, Sreeshankar Will Aim Medal

Lausanne Diamond League 2023: Neeraj Chopra will aim for second consecutive gold, Sreeshankar will aim Medal

नीरज चोपड़ा
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


मांसपेशियों के खिचाव से उबरने के बाद नीरज चोपड़ा एक बार फिर हाथ में भाला उठाने के लिए तैयार हैं। टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज शुक्रवार से लुसान में होने जा रहे डायमंड लीग में दावेदारी पेश करने जा रहे हैं। उनके निशाने पर लीग का लगातार दूसरा स्वर्ण पदक होगा। सिर्फ नीरज ही नहीं इस एकदिवसीय मीट में लॉंग जंपर मुरली श्रीशंकर भी उतरेंगे। उनके निशाने पर भी लीग का दूसरा पदक होगा।

एक माह बाद उतरेंगे नीरज

25 वर्षीय नीरज ने पांच मई को दोहा डायमंड लीग में 88.67 मीटर भाला फेंककर स्वर्ण जीता था। उसके बाद उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया, जिसके चलते उन्हें चार जून को हुए फैनी ब्लैंकर्स कोएन गेम्स और 13 जून को हुए पावो नूरमी गेम्स से नाम वापस लेना पड़ा। 29 मई को उन्होंने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। अब पूरे एक माह बाद वह फिर कंपटीशन में उतरने जा रहे हैं। हालांकि इस दौरान उन्होंने किसी डायमंड लीग में खेलने का मौका नहीं खोया। लीग के रबत, रोम, पेरिस और ओस्लो चरण में जेवेलिन थ्रो शामिल नहीं है।

लीग में शीर्ष पर चल रहे हैं नीरज

नीरज को लुसान में कड़ी टक्कर मिलेगी। उनके सामने टोक्यो ओलंपिक के रजत पदक विजेता चेक रिपब्लिक के याकूब वादलेज्चे (सर्वश्रेष्ठ 90.88, सत्र का श्रेष्ठ 89.51 मीटर), विश्व चैंपियन ग्रेनाडा के एंडर्सन पीटर्स (सर्वश्रेष्ठ 93.07, सत्र का श्रेष्ठ 85.88 मीटर), फिनलैंड के ओलिवर हालेंडर (सर्वश्रेष्ठ 89.83, सत्र का श्रेष्ठ 87.32 मीटर), लंदन ओलंपिक विजेता त्रिनिदाद और टोबेगो के केशर्न वॉल्काट (सर्वश्रेष्ठ 90.16, सत्र का श्रेष्ठ 85.85 मीटर) यूरोपियन चैंपियन जर्मनी के जूलियन वीबर (सर्वश्रेष्ठ 89.54, सत्र का श्रेष्ठ 88.37 मीटर) होंगे।

बीते वर्ष डायमंड लीग विजेता बनने वाले नीरज अपने खिताब की रक्षा के लिए आठ अंकों के साथ लीग में शीर्ष पर चल रहे हैं, वादलेज्चे के सात और पीटर्स के छह अंक हैं। लुसान के बाद मोनाको (21 जुलाई) और ज्यूरिख (31 अगस्त) में लीग होनी हैं, जहां जेवेलिन थ्रो शामिल है। लीग का फाइनल यूजीन (अमेरिका) में 16, 17 सितंबर को होगा।

पेरिस में पदक जीते थे मुरली

इस माह की शुरुआत में पेरिस डायमंड लीग में 8.09 मीटर के साथ कांस्य पदक जीतने वाले मुरली श्रीशंकर भी लंबी कूद में यहां पदक के दावेदार हैं। उन्होंने हाल ही में भुवनेश्वर में समाप्त हुई अंतरराज्यीय एथलेटिक मीट में 8.41 मीटर की जंप लगाई थी। यह जेस्विन एल्ड्रिन के 8.42 मीटर के राष्ट्रीय कीर्तिमान से एक सेंटीमीटर कम है। एल्ड्रिन को भी यहां खेलना था, लेकिन फिट नहीं होने के कारण उन्होंने नाम वापस ले लिया। मुरली का सामना ओलंपिक स्वर्ण जीतने वाले ग्रीस के मिल्टियाडिस टेंटोग्लू, स्विटजरलैंड के सिमोन एहमर, इटली के नए उभरते सितारे माटिया फुरलानी से होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button