इस भागती-दौड़ती जिंदगी में सभी लोग हर रोज किसी न किसी दिक्कत का सामना करते हैं। चाहे फिर वह बच्चे हों, नौजवान हों या बूढ़े…सभी की अपनी-अपनी परेशानियां और चैलेंज होते हैं। हालांकि, पारिवारिक मसलों से ज्यादा जो चीज लोगों को सबसे ज्यादा परेशान करती है वह ऑफिस में होने वाली दिक्कतें होती हैं और अगर आप सीए हों, तो फिर तो कहने ही क्या। एक सीए की जिंदगी में किस तरह के उतार-चढ़ाव आते हैं, उसको बारीकी से दिखाने के लिए अमेजन मिनी टीवी एक धमाकेदार सीरीज ‘हाफ सीए’ लेकर आ रहा है।
75वें चार्टर्ड अकाउंटेंसी दिवस के अवसर पर, ‘अमेजन मिनी टीवी’ ने नई नए सीरीज, ‘हाफ सीए’ का एलान किया। घोषणा करते हुए मेकर्स ने सीरीज का पहला टीजर भी रिलीज कर दिया है, जिसमें इसकी कहानी की एक झलक दिखाई दी। जारी किया गया वीडियो चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने की इच्छा रखने वाले छात्रों के बहुआयामी दैनिक जीवन को दर्शाता है।
‘हाफ सीए’, सीए उम्मीदवारों के अनुभवों पर प्रकाश डालती है, जिसे कहानी में आर्ची और उसके दोस्तों के नजरिए से दिखाया गया गया है। सीरीज में सीए की तैयारियों से लेकर फाइनल तक के कई पहलुओं को दिखाया जाएगा। ‘हाफ सीए’ की कहानी इस फैक्ट को दर्शाती है कि यह दुनिया के सबसे कठिन प्रोफेशंस में से एक क्यों है। आखिर सीए बनने वाले छात्रों को किस तरह की परेशानियों और चैलेंज से गुजरना पड़ता है, यह सीरीज के माध्यम से दिखाने की कोशिश की जाएगी।
‘हाफ सीए’ में अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए अहसास चन्ना ने कहा, ‘मैं सीरीज के लिए बेहद में उत्साहित हूं क्योंकि यह शैक्षिक दुनिया के कई पहलुओं को दर्शाती है, जो किसी को भी नहीं पता हैं और मेरा किरदार हाफ सीए में कॉम्पिटिटिव वर्ल्ड की सीढ़ी चढ़ने की कोशिश करता है। यह एक दिलचस्प कहानी है, जो सीए या किसी अन्य कॉम्पिटिटिव परीक्षा की तैयारी करने वाले हर व्यक्ति को प्रभावित करेगी। हम में से हर को अपने जीवन में कभी न कभी छात्र रहा है, और यह श्रृंखला उन पलों से भरी है, जो हमारे दर्शकों को उन दिनों में वापस ले जाएगी।’
Ananya Panday: ‘लोग सोचते रहें कि मैं किसे डेट कर रही हूं’, डेटिंग लाइफ पर अनन्या पांडे का विस्फोटक बयान
गौरतलब है, मेकर्स ने अभी सीरीज का एलान करने के लिए सिर्फ इसका टीजर रिलीज किया है। ‘हाफ सीए’ की रिलीज डेट का खुलासा अभी नहीं किया गया है। यह सीरीज सिर्फ और सिर्फ ‘अमेजन मिनी टीवी’ पर देखने को मिलेगी। इसमें अहसास चन्ना, प्रीत कमानी, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, अनमोल कजानी और रोहन जोशी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।