Top News:राहुल गांधी आज तेलंगाना में फूंकेंगे चुनावी बिगुल, गुजरात-महाराष्ट्र में बारिश का यलो अलर्ट जारी – Top News Headline Today Important And Big News Stories Of 02 July 2023 Updates On Amar Ujala
राहुल गांधी आज तेलंगाना में चुनावी बिगुल फूंकेंगे। वह खम्मम में एक सार्वजनिक बैठक करेंगे और पदयात्रा निकालने वाले कांग्रेस नेता विक्रमार्क को भी सम्मानित करेंगे। वहीं, मौसम विभाग ने उत्तर पश्चिम से लेकर दक्षिण भारत और बिहार से लेकर पश्चिम बंगाल तक अगली पांच जुलाई तक हल्की से लेकर मध्यम और भारी से लेकर अत्यधिक भारी बारिश की संभावना जताई है। गुजरात, महाराष्ट्र में बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। अमरावती के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) ने बुलढाणा बस हादसे की वजह टायर फटने या तेज रफ्तार के चलते बस के पलटने की संभावना को खारिज कर दिया है। जैसा कि ड्राइवर ने पुलिस को बताया था। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर…
खम्मम से चुनावी बिगुल फूंकेंगे राहुल गांधी
कर्नाटक जीत ने कांग्रेस में मानो एक बार फिर जान फूंक दी है। इस साल के अंत में होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस एक्टिव मोड में आ चुकी है। राहुल गांधी अब तेलंगाना में चुनावी बिगुल फूंकेंगे। तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (टीपीसीसी) अध्यक्ष और सांसद ए रेवंत रेड्डी का कहना है कि पार्टी रैली के साथ प्रदेश की बीआरएस सरकार को खत्म करेगी। यहां पढ़ें पूरी खबर
गोवा से लेकर बिहार-बंगाल तक होगी झमाझम बारिश
उत्तराखंड, बिहार, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और गुजरात समेत देश के अधिकांश भागों में जमकर मेघ बरस रहे हैं। गुजरात के जूनागढ़ में तो पिछले 24 घंटे के दौरान 398 मिमी बारिश हुई है और हसनापुर बांध ओवरफ्लो हो गया है। मौसम विभाग ने उत्तर पश्चिम से लेकर दक्षिण भारत और बिहार से लेकर पश्चिम बंगाल तक अगली पांच जुलाई तक हल्की से लेकर मध्यम और भारी से लेकर अत्यधिक भारी बारिश की संभावना जताई है। यहां पढ़ें पूरी खबर
सोनेलाल जयंती पर आज शाह और योगी देंगे सियासी संदेश
अपना दल के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल की जयंती पर रविवार को राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई दिग्गज शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता खुद केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल करेंगी। यहां पढ़ें पूरी खबर
ट्विटर यूजर्स के लिए एलन मस्क का नया फरमान
एलन मस्क ने ट्विटर के यूजर्स के लिए नया फरमान जारी कर दिया है। जिसमें उन्होंने तीन नए नियमों के बारे में बताया है। मस्क ने यूजर्स के लिए ट्विटर पर पोस्ट को पढ़ने की सीमा तय कर दी है। अब सत्यापित यूजर अपने खाते से प्रतिदिन 6000 पोस्ट देख या पढ़ पाएंगे। यहां पढ़ें पूरी खबर