Entertainment

Zeeshan Ayyub:’मैं नहीं चाहती कि वह किसी को फोन कर काम मांगें’, जीशान अय्यूब की पत्नी ने कही मन की बात – Scoop Actor Zeeshan Ayyub Wife Rasika Agashe Said She Does Not Want Him To Call Anyone For Work

Scoop actor Zeeshan Ayyub wife Rasika Agashe said she does not want him to call anyone for work

जीशान अय्यूब, रसिका अगाशे
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


जीशान अय्यूब की गिनती बॉलीवुड के प्रतिभाशाली अभिनेताओं में होती है। हाल ही में वह नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज स्कूप में नजर आए हैं। इस शो में उनके अभिनय की काफी तारीफ की जा रही है। एक चैट शो के दौरान अभिनेता ने खुलासा  किया  है कि उन्हें निर्माताओं को फोन कर काम मांगना पसंद नहीं है।  इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस या यशराज फिल्म्स जैसी कंपनियों को रोल मांगने के कॉल किया है? इस पर जवाब देते हुए जीशान ने कहा कि उन्होंने अभी तक ऐसा नहीं किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button