Delhi:अमित शाह से मिले टिपरा मोथा के नेता, ‘ग्रेटर टिपरालैंड’ का संवैधानिक हल निकालने का किया अनुरोध – Tipra Motha Delegation Meets Amit Shah In Delhi Seeks Constitutional Solution For Greater Tipraland
TIPRA Motha Chief
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
त्रिपुरा के मुख्य विपक्षी दल टिपरा मोथा के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने शाह से ‘ग्रेटर टिपरालैंड’ की अपनी मांग के लिए ‘संवैधानिक समाधान’ निकालने का आग्रह किया। शाह से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए टिपराहा इंडिजिनस पीपुल्स रीजनल एलायंस (टिपरा मोथा) के प्रमुख प्रद्योत किशोर माणिक्य देबबर्मा ने कहा कि गृह मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि केंद्र सरकार जल्द ही उनकी मांगों पर चर्चा की प्रक्रिया शुरू करेगी।
देबबर्मा ने कहा कि हमारा एजेंडा बिल्कुल स्पष्ट है। हम ग्रेटर टिपरालैंड के संवैधानिक समाधान की मांग कर रहे हैं। हमने आज गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और स्पष्ट किया कि हम मूल निवासियों की वास्तविक समस्याओं को हल करने में रुचि रखते हैं। लोग बेचैन हो रहे हैं और हमें जल्दी इसका हल ढूंढने की जरूरत है।
देबबर्मा ने कहा कि अमित शाह ने उन्हें बताया कि मणिपुर में जारी अशांति के कारण केंद्रीय गृह मंत्रालय का पूरा ध्यान हिंसाग्रस्त राज्य पर केंद्रित है। हालांकि, उन्होंने टिपरा मोथा के साथ जल्द ही चर्चा शुरू करने का आश्वासन दिया है। साथ ही टिपरा मोथा प्रमुख ने कहा कि मणिपुर के हालात बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और वह पूर्वोत्तर के किसी भी हिस्से में ऐसी स्थिति नहीं चाहते हैं।