Sports

Indian Hockey:हॉकी इंडिया ने पैडी अप्टन से लगाई मदद की गुहार, कहा- किसी भी हाल में चाहते हैं टीम का विकास – Hockey India Appeals To Paddy Upton For Help, Said- Wants Development Of The Team India Under Any Circumstance

Hockey India appeals to Paddy Upton for help, said- wants development of the team India under any circumstance

पैडी अप्टन
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


हॉकी इंडिया ने मांग की है कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मेंटल कंडीशनिंग कोच पैडी अप्टन अपना कुछ समय भारतीय हॉकी टीम को भी दें। पैडी अप्टन विश्व कप 2011 में भारतीय क्रिकेट टीम के साथ जुड़े हुए थे। हॉकी इंडिया के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह चाहते हैं कि अप्टन वही दृढता और विश्वास उनके खिलाड़ियों में भी जगाएं जिससे हॉकी टीम का प्रदर्शन में भी वैसा ही हो जैसा भारतीय क्रिकेट टीम का 2011 विश्व कप में था। उनका मानना है यह हॉकी टीम के प्रदर्शन को भी खासा प्रभावित करेगा। अगर अप्टन हॉकी टीम के साथ जुड़ने का मन बनाते हैं तो उन्हें साल 2024 तक के लिए बुक किया जा सकता है। अभी अप्टन तीन मेंटल कंडीशनिंग सेशन के लिए बेंगलुरु में चल रहे राष्ट्रीय कैंप जाएंगे। अप्टन को तीन सेशन के लिए 30 लाख रुपये दिए जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button