Entertainment

Manoj Bajpayee:जब शराब के नशे में मनोज-अनुराग ने किया यह कांड, गुलजार के घर के बाहर मचा दिया था घमासान – Manoj Bajpayee Recalls Arguing With Anurag Kashyap Outside Gulzar House After Drinking

Manoj Bajpayee recalls arguing with Anurag Kashyap outside Gulzar house after drinking

मनोज और अनुराग
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


मनोज बाजपेयी हिंदी सिनेमा की दुनिया में पिछले तीन दशक से भी ज्यादा का समय बिता चुके हैं। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। गैंग्स ऑफ वासेपुर, गुलमोहर, सत्या, शूल ये कुछ ऐसी फिल्में हैं जो कल्ट सिनेमा का उदाहरण हैं। इन फिल्मों में मनोज बाजपेयी ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से लोगों का दिल जीत लिया है। हाल ही में एक इंटरव्यू में, मनोज ने शराब पीकर गुलजार के घर पर उनके और अनुराग कश्यप के बीच हुई एक बड़ी लड़ाई के बारे में बात की।

 

मनोज ने अनुराग कश्यप के साथ अपने झगड़े का किया खुलासा

मनोज ने अनुराग कश्यप के साथ अपने झगड़े का खुलासा करते हुए कहा, ‘हम एक किताब पर चर्चा कर रहे थे, तब उन्होंने मुझसे कहा तुमने इसे नहीं पढ़ा। मैंने कहा, ‘आप पढ़ने के बारे में क्या जानते हैं?’ तभी हम बहस करने लगे। हम गुलजार साहब के घर के अंदर से लड़ते  हुए बाहर आ गए थे। हम बांद्रा में फुटपाथ पर बैठ गए और स्थिति के लिए एक-दूसरे को दोषी ठहरा रहे थे।’

Zeeshan Ayyub: ‘मैं नहीं चाहती कि वह किसी को फोन कर काम मांगें’, जीशान अय्यूब की पत्नी ने कही मन की बात

अनुराग के साथ ऐसे खत्म हुआ था मनोज का झगड़ा

मनोज ने आगे कहा, “मुझे रात करीब 10:30 बजे फोन आया, यही वह समय था, जब उस दिन का मेरा काम खत्म होने वाला था। यह अनुराग कश्यप का कॉल था, जिनसे मैंने कई सालों से बात नहीं की थी। हमारे बीच कुछ संघर्षपूर्ण मुद्दे थे, जिन्हें सुलझाया नहीं जा सका था, लेकिन उस एक कॉल ने सभी मुद्दों को एक मिनट में सुलझा दिया था।’ 

Ridhi Dogra: सलमान से डर और शाहरुख से प्यार, रिद्धि डोगरा ने सुपरस्टार्स संग काम करने का अनुभव किया साझा

मनोज ने बताया कैसे मिला सरदार खान का किरदार

मनोज ने फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ को साइन करने के पीछे की कहानी का खुलासा करते हुए कहा, ‘उस दिन अनुराग का कॉल आया और उन्होंने मुझसे कहा कि उनके पास मुझे देने के लिए कुछ है। उन्होंने बात करने के बाद तुरंत अपनी कार भेजी। मैं उनके ऑफिस गया। इसके बाद उन्होंने मुझे तुरंत स्क्रिप्ट पढ़कर सुनाई। स्क्रिप्ट सुनने के बाद मैंने कहा कि मेरे लिए एक रेड वाइन की बोतल ऑर्डर करें। उन्होंने इसके बदले दो बोतलें ऑर्डर कीं और इस तरह मैंने सरदार खान के किरदार के लिए हामी भरी थी।’

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button