Taali:’तू लाख गिरा दे बिजली मुझपे, मैं तो सतरंग बनूं’, सुष्मिता की ‘ताली’ का धांसू मोशन पोस्टर रिलीज – Taali: Sushmita Sen New Series Motion Poster Released Soon To Be Streamed On Jio Cinema
सुष्मिता सेन
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
अभिनेत्री सुष्मिता सेन अपनी सीरीज ‘ताली’ को लेकर चर्चा में हैं। फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार है। ‘ताली’ का मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है, जो काफी जबर्दस्त है। मोशन पोस्टर में सुष्मिता का चेहरा पूरा नजर नहीं आ रहा है, सिर्फ आंखें ही नजर आ रही हैं। मगर, आंखों से ही एक्ट्रेस ने गजब की अदाकारी की है। बता दें कि इस सीरीज में सुष्मिता किन्नर गौरी सावंत का रोल अदा करती नजर आएंगी।
दमदार अंदाज में दिखीं सुष
मोशन पोस्टर जियो सिनेमा के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया गया है। मोशन पोस्टर में तीन जेंडर टिक बॉक्स बने दिखाई दे रहे हैं, जिसमें ट्रांसजेंडर बॉक्स में बिंदी दिखती है। फिर सुष्मिता सेन का माथा और बोलती हुई सी आंखें दिखाई देती हैं। ताली में सुष्मिता सेन के अवतार से साफ समझा जा सकता है कि दर्शकों को एक कमाल की कहानी सुनने को मिलने वाली है।
इस ओटीटी पर होगी रिलीज
मोशन पोस्टर में सुष्मिता सेन कहती सुनाई देती हैं, ‘तू मुश्किल दे दे भगवान, मैं आसान करूं। तू दे दे शक्ति दे मैं गुलिस्ता करूं। लाख गिरा दे बिजली मुझपे, मैं तो सतरंग बनूं।’ बता दें कि ‘ताली’ को जियो सिनेमा पर स्ट्रीम किया जाएगा। हालांकि अभी इसकी रिलीज डेट का एलान नहीं किया गया है। आपको बता दें कि ‘ताली’ का निर्देशन रवि जाधव ने किया है।
यूजर्स ने दी शाबाशी
मोशन पोस्टर पर यूजर्स की काफी अच्छी प्रतिक्रिया आ रही है। हर कोई सुष के अंदाज की तारीफ कर रहा है। एक यूजर ने लिखा, ‘सुष्मिता सिर्फ आप ही इसे कर सकती हो। हमें भरोसा है कि आप इस रोल को यादगार अंदाज में अदा करोगी।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘इसका इंतजार हमें बेसब्री से है। डुग्गा डुग्गा।’ बता दें कि ‘ताली’ के अलावा सुष्मिता सेन वेब सीरीज ‘आर्या 3’ को लेकर भी चर्चा में है, जो कि डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।