Entertainment

Amisha Patel:’सैलरी नहीं दी..फंसे रहे लोग’, गदर 2 की रिलीज से पहले अमीषा पटेल ने मेकर्स पर लगाए ये गंभीर आरोप – Actress Ameesha Patel Made Big Disclosures About Production House Of Gadar 2  and Anil Sharma

actress ameesha patel made big disclosures about production house of gadar 2  and anil sharma

अमीषा पटेल
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


आज से 22 साल पहले रिलीज हुई सनी देओल ने गदर में तारा सिंह बनकर फैंस के दिलों पर राज किया था। अब एकबार फिर से अभिनेता फैंस के दिलों पर राज करने के लिए आ रहे हैं। इस फिल्म को रिलीज होने में ज्यादा वक्त नहीं बचा है। यही वजह है कि सनी देओल और अमीषा पटेल इस फिल्म का जमकर प्रचार कर रहे हैं। इस फिल्म में फैंस तारा और सकीना को देखने के लिए एकबार फिर से तैयार हैं। लेकिन इसी बीच अमीषा पटेल ने ऐसा खुलासा किया है, जिसे जानने के बाद फैंस चौंक गए हैं। 

नहीं मिली सैलरी 

दरअसल, एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने मई के वक्त चंडीगढ़ में गदर 2 के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग के दौरान हुई  कुछ परेशानियों का सोशल मीडिया पर जिक्र किया है। अमीषा ने ट्वीट करते हुए लिखा, फिल्म का प्रोडक्शन निर्देशक अनिल शर्मा के प्रोडक्शन हाउस ने संभाला था, लेकिन फिल्म से जुड़े मेकअप आर्टिस्ट से लेकर कॉस्ट्यूम डिजाइनर और ना जाने कितने ही कर्मचारियों को प्रोडक्शन हाउस ने उनकी सैलरी नहीं दी है।

इसे भी पढ़ें- Jee Le Zara: ‘जी ले जरा’ से प्रियंका चोपड़ा का पत्ता साफ! अब आलिया और कटरीना संग नजर आ सकती हैं यह अभिनेत्री

अमीषा ने जी स्टूडियो को कहा शुक्रिया

अमीषा ने आगे लिखा, इन सभी को सैलरी के अलावा रहने की जगह, शूट के आखिरी दिन चंडीगढ़ एयरपोर्ट तक ट्रांसपोर्ट से लेकर फूड बिलों का भुगतान नहीं किया गया है। साथ ही कुछ कलाकारों और क्रू मेंबर्स को कार तक नहीं दी गई, जिससे वह फंसे रह गए। लेकिन फिर से जी स्टूडियोज ने अनिल शर्मा द्वारा पैदा की गई इन परेशानियों का समाधान किया।’ इसके बाद अमीषा पटेल ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने जी स्टूडियोज को दिल से शुक्रिया कहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button