Sports
Saff Championship:आठ बार का चैंपियन भारत अपने 13वें फाइनल में प्रवेश की दहलीज पर, सेमीफाइनल में लेबनान से मैच – Saff Championship 2023 Semi Final India Vs Lebanon Preview Head To Head Stats, Kuwait Vs Bangladesh Records
भारत बनाम लेबनान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भारतीय टीम सैफ फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में शनिवार को जब लेबनान की मजबूत टीम के खिलाफ मैदान में उतरेगी जो उसे अपने करिश्माई कप्तान से एक और दमदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। गत चैंपियन भारत ने ग्रुप ए से कुवैत के बाद दूसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया, जबकि लेबनान ने ग्रुप ए में शीर्ष पर रहते हुए अंतिम-चार चरण का टिकट पक्का किया। आठ बार की चैंपियन टीम चार बार उपविजेता रही है और एक बार तीसरे स्थान पर रही है। भारतीय टीम अपने 13वें फाइनल में प्रवेश करने से एक जीत दूर है।