Top News
इंदौर में बजरंगियो ने किया वानर राज का हिन्दू रीतिरिवाज से अंतिम संस्कार
बजरंग दल इंदौर विभाग के संयोजक तंन्नु शर्मा ने बताया कि आज हमे स्थानीय हिन्दू समाज के माध्यम से सूचना मिली कि आजाद नगर छेत्र में एक मल्टी पर बिजली के करंट लगने से एक वानर को बिजली के करंट लगने गिर कर घायल हो गया है जहा उसे जंगली आवारा कुत्ते नोच कर खा रहे है जिस पर तुरंत बजरंग दल के राहुल पांडे व राजू पाटिल अंशु उत्कर्ष , विक्रम थानवी , अमन सिलावट ,घटना स्थल पर इलाज के लिए पहुचे लेकिन जब तक वानर राज अपने प्राण त्याग चुके थे जहा बड़ी संख्या में बजरंगी उसे तीन इमली श्मशान घाट ले गए और उसका हिन्दू रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया l