Entertainment

Jee Le Zara:’जी ले जरा’ से प्रियंका चोपड़ा का पत्ता साफ! अब आलिया और कटरीना संग नजर आ सकती हैं यह अभिनेत्री – Is Priyanka Chopra Quitting Alia Bhatt Katrina Kaif Film Jee Le Zara These 2 Actresses May Replace Priyanka


फरहान अख्तर की फिल्म जी ले जरा पिछले काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है। फरहान ने जब इस फिल्म का एलान किया था तो फैंस काफी खुश हो गए थे कि इस फिल्म में पहली बार कटरीना कैफ, आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा साथ नजर आएंगी। लेकिन ऐसा लग रहा है कि फैंस की इच्छाओं पर पानी फिरने वाला है। दरअसल कुछ समय पहले खबर आई थी कि यह फिल्म ठंडे बस्ते में जा चुकी है, क्योंकि इसके लिए प्रियंका चोपड़ा का तारीख निकाल पाना मुश्किल हो रहा है। अब खबर आ रही है कि प्रियंका ने इस फिल्म को करने से इनकार कर दिया है। 



जी ले जरा फिल्म लगातार डिले हो रही थी। अब खबर आई है कि प्रियंका चोपड़ा ने इस फिल्म को ‘न’ कह दिया है। इसके कई कारण सामने आए हैं। बता दें कि इस फिल्म के जरिए निर्देशक फरहान अख्तर काफी समय के बाद निर्देशक की कुर्सी संभालने जा रहे हैं। यह फिल्म 2021 से चर्चा में है और इसका आइडिया प्रियंका चोपड़ा ने ही दिया था। 

इसे भी पढ़ें- Akshay Kumar-Kartik: बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने होंगे अक्षय-कार्तिक? एक वक्त पर रिलीज होंगी दोनों की फिल्में

 


इस फिल्म के डिले होने के कई कारण सामने आ रहे हैं। सबसे पहली समस्या तीनों की डेट को लेकर आ रही है। तीनों ही फिलहाल अपने-अपने शेड्यूल में काफी व्यस्त चल रही हैं। जहां प्रियंका अपनी अगली हॉलीवुड मूवी में काम करने को तैयार हैं, वहीं कटरीना और आलिया के पास भी कई प्रोजेक्ट्स हैं। जहां प्रियंका और आलिया को अपनी बेटियों को भी संभालाना पड़ता है वहीं उनके पास अन्य कमिटमेंट भी हैं। 


खबरों के अनुसार जब प्रियंका चोपड़ा ने इस फिल्म से खुद को दूर कर लिया है, ऐसे में मेकर्स अब नई हीरोइन की तलाश कर रहे होंगे। कहा जा रहा है कि इस फिल्म के लिए अनुष्का शर्मा या फिर कियारा आडवाणी में से किसी को कास्ट किया जा सकता है। हालांकि अभी तक इसपर मेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। 


वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में कियारा आडवाणी की सत्यप्रेम की कथा रिलीज हुई है। वहीं अनुष्का शर्मा चकदा एक्सप्रेस में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा आलिया भट्ट की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी रिलीज होने वाली है। वहीं कटरीना कैफ टाइगर 3 में नजर आने वाली हैं। 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button