Top News

Maharashtra:’जलती बस में शीशे तोड़कर बचाई जान’, हादसे के जिंदा बचे लोगों ने सुनाई खौफनाक दास्तां – Maharashtra Bus Tragedy Survivor Tells Story How They Break Window And Bus Caught Fire Buldhana Accident

maharashtra bus tragedy survivor tells story how they break window and bus caught fire buldhana accident

हादसे में 26 लोगों की हुई मौत
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


महाराष्ट्र में हुए भीषण बस हादसे में बचे एक व्यक्ति ने बताया कि वह और कुछ अन्य लोग बस की पिछली खिड़की तोड़कर बाहर निकले, जिससे उनकी जान बच गई। बता दें कि महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में बीती रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में बस में आग लगने से 26 यात्री जिंदा जल गए। यह हादसा नागपुर से पुणे के बीच समृद्धि एक्सप्रेसवे पर देर रात करीब डेढ़ बजे हुआ। 

चश्मदीद ने बताई हादसे की दास्तां

हादसे में जिंदा बचे एक यात्री ने बताया कि ‘बस का टायर फट गया था और हादसे का शिकार होते ही बस में आग लग गई। कुछ ही मिनट में आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। मैं और मेरे साथ बैठे एक अन्य यात्री ने किसी तरह बस की पिछली खिड़की को तोड़ा और बाहर निकल गए।’ हादसे में जिंदा बचे व्यक्ति ने बताया कि ‘पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गईं थी। एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि हादसे के बाद 4-5 लोग जलती बस से बाहर आने में सफल रहे थे लेकिन बाकी लोग बाहर नहीं निकल सके।’

ये भी पढ़ें- ‘वे सब नींद में थे’: नागपुर से पुणे जा रही बस डिवाइडर से टकराकर पलटी; आग की लपटों में घिर 26 लोगों की मौत





Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button