Saff Championship:सेमीफाइनल से पहले भारतीय फुटबॉल टीम को लगा बड़ा झटका, कोच स्टिमैक पर लगा दो मैच का प्रतिबंध – Saff Championship Indian Football Team Coach Igor Stimac Banned For Two Matches Before Semi-finals
भारतीय फुटबॉल टीम के कोच इगोर स्टिमैक
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
सैफ चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में भारतीय फुटबॉल टीम शनिवार (एक जुलाई) को लेबनान के खिलाफ खेलेगी। मैच से एक दिन पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। भारत के मुख्य कोच इगोर स्टिमैक पर शुक्रवार को दो मैचों का प्रतिबंध लगाया गया। इसके अलावा उन पर करीब 41 हजार रुपये (500 अमेरिकी डॉलर) का जुर्माना लगाया गया है।
स्टिमैक को कुवैत के खिलाफ मुकाबले के दौरान मैच अधिकारियों के साथ बहस करने के बाद रेड कार्ड दिखाया गया था। भारत का यह आखिरी ग्रुप मैच 1-1 से ड्रॉ रहा था। सैफ अनुशासन समिति ने स्टिमैक के व्यवहार को एक से अधिक मैचों के लिए निलंबित करने के लिए उपयुक्त समझा। उन्हें 21 जून को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भी रेड कार्ड दिखाया गया था। हालांकि, तब सैफ अनुशासन समिति के सामने यह मामला नहीं भेजा गया था। उनके इस अपराध को कम गंभीर माना गया था और उन्हें इसके बाद नेपाल के खिलाफ मैच से बाहर बैठना पड़ा था।