Entertainment
Lust Stories 2:’लस्ट स्टोरीज 2′ से पहले सुजॉय घोष ने मिलाई थी विजय-तमन्ना की कुंडली? निर्देशक का बड़ा खुलासा – Lust Stories 2 Sujoy Ghosh See Vijay Varma Tamannaah Bhatia Kundali Before Casting Them In Series Read Here
लस्ट स्टोरीज 2
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया स्टारर वेब सीरीज ‘लस्ट स्टोरीज 2’ 29 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। उनकी इस सीरीज को दर्शको से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। ‘लस्ट स्टोरीज 2’ में विजय और तमन्ना के अलावा नीना गुप्ता, मृणाल ठाकुर, अंगद बेदी, काजोल, अमृता सुभाष, तिलोत्तमा शोम और कुमुद मिश्रा भी अहम किरदार में हैं। लोगों को उनकी परफॉर्मेंस और उनकी अनोखी कहानियां बहुत पसंद आ रही है।