Sunil Chhetri:क्या संन्यास लेने वाले हैं भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री? बताया कब खेलेंगे अंतिम मैच – Saff Championship Is Indian Football Team Captain Sunil Chhetri Retiring Told When Will Play The Last Match
सुनील छेत्री
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री दुनिया के बेस्ट स्ट्राइकर में से एक हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मैचों में 92 गोल किए हैं। वह सैफ चैंपियनशिप में टीम इंडिया को चैंपियन बनाने के लिए खेल रहे हैं। भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है और उसे अब लेबनान से खेलना है। लेबनान को हराकर ही टीम इंडिया हाल में इंटरकॉन्टिनेंटल कप जीती थी। सेमीफाइनल से पहले सुनील छेत्री ने अपने संन्यास को लेकर बात की।
सुनील छेत्री ने शुक्रवार (30 जून) को अपने संन्यास की चर्चाओं को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हुए कहा कि उन्होंने खेल को अलविदा कहने के लिए कोई समयसीमा तय नहीं की है। छेत्री 38 वर्ष के हैं, लेकिन अभी भी भारतीय आक्रमण के अगुआ बने हुए हैं। इसका प्रमाण मौजूदा सैफ चैंपियनशिप में उनके द्वारा किए गए तीन मैचों में पांच गोल हैं।