Maharashtra:पाकिस्तानी एजेंट को जानकारी देने के आरोपी Drdo वैज्ञानिक के खिलाफ चार्जशीट दाखिल; ये है मामला – Charge Sheet Filed Against Drdo Scientist Accused Of Providing Info To Pakistani Agent
DRDO Recruitment 2021
– फोटो : Social Media
विस्तार
महाराष्ट्र पुलिस के आतंकवाद-रोधी दस्ते ने शुक्रवार को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के वैज्ञानिक प्रदीप कुरुलकर के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया। कुरुलकर पर पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ऑपरेटिव (पीआईओ) को गोपनीय जानकारी प्रदान करने का आरोप है।
इस बीच, उनके वकील ने उन्हें स्तरित आवाज विश्लेषण सहित कुछ परीक्षणों से गुजरने की अनुमति के लिए अभियोजन पक्ष की याचिका का विरोध किया।
सरकारी वकील विजय फरगड़े ने बताया कि 1,000 से अधिक पन्नों की चार्जशीट में आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम की धारा 3 (जासूसी के लिए दंड), 4 (विदेशी एजेंट के साथ संचार) और 5 (गलत संचार) के तहत बदलाव शामिल हैं। उन्होंने कहा, इसमें कहा गया है कि कुरुलकर ने जारा दासगुप्ता नाम से सक्रिय एक पाकिस्तानी एजेंट को संवेदनशील जानकारी दी।
बता दें कि वैज्ञानिक कुरूलकर पुणे में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) की एक प्रयोगशाला में निदेशक के रूप में काम करते थे। सूत्रों ने कहा कि जारा दासगुप्ता नाम की एक महिला कुरुलकर के संपर्क में थी। एटीएस ने एजेंट के आईपी पते के पाकिस्तान होने का पता चलने के बाद एफआईआर में जारा दासगुप्ता नाम जोड़ा था।