एकता कपूर भारतीय टेलीविजन और बॉलीवुड की सबसे सफल निर्माताओं में से एक हैं। अपने प्रोडक्शन हाउस बालाजी टेलीफिल्म्स के जरिए डेली सोप से शुरुआत करने के बाद एकता जल्द ही सफल फिल्मों के निर्माण में भी शामिल हो गईं। एकता को 2000 के दशक में भारतीय टेलीविजन की दिशा बदलने का श्रेय दिया जा चुका है। एकता की अब आल्ट बालाजी के साथ स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर भी मजबूत पकड़ है। वहीं, अब एकता पैन-इंडिया फिल्म के निर्माण की ओर अपने कदम बढ़ा चुकी हैं। वह मेगास्टार मोहनलाल की फिल्म ‘वृषभ’ का हिस्सा बन गई हैं। एकता इसके निर्माताओं में से एक हैं।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एकता, मोहनलाल स्टारर तेलुगू-तमिल फिल्म ‘वृषभ’ का हिस्सा बन गई हैं। इस तरह यह एकता की पहली पैन इंडिया फिल्म होने वाली है। एकता ने शुक्रवार को मुंबई में यशराज फिल्म्स के स्टूडियो में फिल्म के लीड एक्टर मोहनलाल से मुलाकात की। रिपोर्ट के अनुसार, एकता आज ही सारी कागजी प्रक्रिया पूरी कर लेंगी और इस मोस्ट अवेटेड फिल्म के मेकर्स में से एक बन जाएंगी।
‘वृषभ’ फिल्म का डायरेक्शन नंद किशोर करने वाले हैं। इसकी घोषणा पिछले वर्ष अगस्त महीने में हुई थी। मोहनलाल की यह फिल्म तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और हिंदी समेत मलयालम भाषा में भी रिलीज होगी। मोहनलाल के वर्कफ्रंट की बात करें तो, वह जल्द ही ‘दृश्यम 3’ और रजनीकांत के साथ फिल्म ‘जेलर’ में नजर आएंगे।