Wimbledon:तीन जुलाई से शुरू होगा टूर्नामेंट, जोकोविच के खिलाफ पहले राउंड में खेलेंगे 67वीं रैंकिंग वाले कैचिन – Wimbledon Tournament Will Start From July 3 Djokovic Will Play Against 67th Ranked Pedro Cachin In First Round
नोवाक जोकोविच
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी मौजूदा विजेता नोवाक जोकोविच विंबलडन के पहले दौर में सोमवार को अर्जेंटीना के विश्व की 67वीं रैंकिंग के खिलाड़ी पैड्रो कैचिन के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेंगे। ऑल इंग्लैंड क्लब ने शुक्रवार को इस ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के लिए ड्रॉ निकाला और इस टूर्नामेंट की शुरुआत सोमवार से हो रही है।
ब्रिटेन के एंडी मरे का सामना पहले दौर में हमवतन रियान पेनिस्टन से होगा और उनकी दूसरे दौर में भिड़ंत पांचवें वरीय स्टेफानोस सितसिपास से हो सकती है। सितसिपास टूर्नामेंट में अपना पहले दौर का मुकाबला डोमोनिक थिएम के खिलाफ खेलेंगे। पिछले साल के उप विजेता निक किर्गियोस इस साल कम ही टूर्नामेंटों में खेले हैं और चोट के चलते उनका विंबलडन में खेलना मुश्किल लग रहा था, लेकिन उन्होंने टूर्नामेंट में खेलने का फैसला किया है। पहले दौर में उनका सामना डेविड गोफिन से होगा।