Entertainment
Taaruk Raina:’भारत दंतकथाओं और महाकाव्यों का देश है’, भारतीय संस्कृति पर अभिनेता तारुक रैना की दोटूक – Mismatched Actor Taaruk Raina Says India Being Country Of Fables Epics Makes It Perfect For Audio Storytelling
तारुक रैना
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
अभिनेता और गायक तारुक रैना को ऑडियो स्ट्रीमिंग सीरीज ‘देसी डाउन अंडर’ में अपने काम के लिए काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। एक्टर का मानना है कि भारत में अपनी दंतकथाओं, लोक कथाओं के मामले में एक समृद्ध संस्कृति है। ‘रामायण’ जैसी कहानियां और महाकाव्य इसे ऑडियो पॉडकास्ट और कहानियों के लिए आदर्श बनाते हैं।