Tushar Mehta:तुषार मेहता बने रहेंगे सरकार के सॉलिसिटर जनरल; केंद्र का बड़ा फैसला – Government Of India Re-appoints Tushar Mehta As Solicitor General Of India Latest News Update
Tushar Mehta
– फोटो : ANI
केंद्र सरकार ने तुषार मेहता को सॉलिसिटर जनरल के पद पर फिर से नियुक्त कर दिया है। वर्तमान में वे ही इस जिम्मेदारी को संभाल रहे थे। इनकी नियुक्ति एक जुलाई 2023 से प्रभावी होगी। नियुक्ति समिति के मुताबिक, विक्रमजीत बनर्जी और केएम नटराज को एडिशनल सॉलिसिटर जनरल (सुप्रीम कोर्ट) के पद पर नियुक्त किया गया है। इनकी नियुक्ति भी एक जुलाई 2023 से प्रभावी होगी। इसी के साथ बलबीर सिंह, एसवी राजू, एन. वेंकटरमन और एश्वर्या भाटी की एडिशनल सॉलिसिटर जनरल (सुप्रीम कोर्ट) के पद पर नियुक्ति को भी मंजूरी दी गई है। इनकी नियुक्ति आज यानी 30 जून से प्रभावी हो गई है। इन सभी कार्यकाल तीन साल या अगले आदेश तक जारी रहेगा।