Chhavi Mittal:टीवी की इस ‘नागिन’ ने 8 साल पहले छोड़ दी थी एक्टिंग, बताया- किस वजह से लिया इतना बड़ा फैसला? – Chhavi Mittal Talks About Her Quitting Tv Industry As An Actor Know The Reason Behind This Read Here
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
कैंसर सर्वाइवर एक्ट्रेस छवि मित्तल कई सालों से टीवी इंडस्ट्री से दूर हैं। वहीं एक्ट्रेस ने एक लेटेस्ट इंटरव्य में खुलासा किया कि क्या वे टीवी पर अब कमबैक करेंगी या नहीं?
छवि मित्तल
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
छोटे पर्दे की जानी-मानी अभिनेत्री रही एक्ट्रेस छवि मित्तल ने एक लम्बा अरसा टीवी में काम किया लेकिन अब वह इंडस्ट्री को बतौर एक्ट्रेस गुडबाय कह चुकी हैं। एक लेटेस्ट इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने टीवी छोड़ने की असली वजह बताई है। साथ ही कहा है कि वह एक शर्त पर एक्टिंग की दुनिया में वापसी करेंगी।