असम में रक्षक बना हैवान:थाने में पुलिसकर्मी ने बच्ची से छेड़छाड़ कर लीं उसकी अश्लील तस्वीरें, बर्खास्त – Inspector Dismissed From Service For ‘sexually Assaulting’ Girl In Police Station In Assam
सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
असम से शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। यहां रक्षा करने वाला ही हैवान बन गया। असम के नलबाड़ी जिले के एक थाने में एक पुलिस कर्मचारी ने एक नाबालिग बच्ची के साथ मारपीट की। बाद में उसके साथ छेड़छाड़ की। इतना ही नहीं, आरोपी ने उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें भी खींची। हालांकि, पीड़िता की शिकायत पर आरोपी पुलिसकर्मी को बर्खास्त कर दिया गया है।
डीजीपी जीपी सिंह ने बताया कि घटना सामने आने के बाद पुलिसकर्मी बिमान रॉय को तुरंत निलंबित कर दिया था। बाद में उसी दिन आरोपी को सेवा से बर्खास्त करने का फैसला लिया गया। आरोपी फिलहाल फरार है।
अधिकारी ने बताया कि सोमवार को 17 साल की एक बच्ची ने घोगरापार पुलिस थाने के प्रभारी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने आरोप लगाया था कि थाने में उसके साथ छेड़छाड़ की गई और उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें ली गईं। दरअसल, बाल विवाह के मामले में लड़की और एक आदमी को 21 जून को हिरासत में लिया गया था। उन्होंने बताया कि आरोपी पुलिस कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही उसे सेवा से बर्खास्त कर दिया गया।