अभिनेता कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ को लेकर चर्चा में हैं। 29 जून को रिलीज हुई इस फिल्म में कार्तिक के अपोजिट कियारा आडवाणी नजर आई हैं। फिल्म को समीक्षकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। कियारा और कार्तिक की केमिस्ट्री की भी खूब तारीफ हो रही है। इस बीच कियारा आडवाणी ने कार्तिक को लेकर एक दिलचस्प खुलासा किया है। उनका कहना है कि हर बॉक्स ऑफिस हिट के बाद निर्माता कार्तिक को एक कार गिफ्ट करते हैं। इस पर कार्तिक ने भी प्रतिक्रिया दी है।
हाल ही में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी एक इंटरव्यू में शामिल हुए। इस दौरान कार्तिक कार प्रिंट वाली टीशर्ट पहने नजर आए। बातचीत के दौरान कियारा ने एक्टर की टीशर्ट की तरफ इशारा करते हुए कहा, ‘यह एक साइन है। कार्तिक की फिल्म जब भी ब्लॉकबस्टर होती है तो प्रोड्यूसर्स उन्हें कार गिफ्ट करते हैं।’ कियारा की इस बात का कार्तिक ने काफी मजेदार जवाब दिया।
कार्तिक आर्यन ने जवाब देते हुए कहा, ‘इसलिए ही मेरा नाम कार-तिक’ है। बता दें कि कार्तिक की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ के ब्लॉकबस्टर होने के बाद भूषण कुमार ने उन्हें कार गिफ्ट की थी। बातचीत के दौरान कार्तिक ने भी इस बात का खुलासा किया कि ‘भूल भुलैया 2’ हिट जाने के बाद भूषण ने उन्हें कार दी थी। इतना ही नहीं कार्तिक ने अपनी टीशर्ट पर बनी कार की तरफ इशारा करते हुए कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि ‘सत्यप्रेम की कथा’ की सफलता के बाद मुझे यह कार मिलेगी।
Avika Gor:’आनंदी’ बनकर घर-घर में मशहूर हुई थीं अविका गौर, आज बॉलीवुड में भी दिखा रही हैं अभिनय का दमखम
समीर विद्वांस द्वारा निर्देशित ‘सत्यप्रेम की कथा’ में कार्तिक और कियारा के अलावा सुप्रिया पाठक और गजराज राव भी नजर आए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर नौ करोड़ रूपये का कलेक्शन किया है। कार्तिक के वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक जल्द ही ‘आशिकी 3’ और ‘भूल भुलैया 3’ में नजर आएंगे। वहीं कियारा के पास ‘गेम चेंजर’ है, जिसमें वह राम चरण के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी।
BB OTT 2: जैद हदीद और आकांक्षा पुरी ने की मर्यादा की सारी हदें पार, 30 सेकंड तक किया लिपलॉक