Manipur:‘राहुल गांधी समान विचारधारा वाले नेताओं से मिलेंगे’, कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया पूरा शेड्यूल – Manipur Violence: Rahul Gandhi In Manipur, Know The Full Update
कांग्रेस अध्यक्ष कीशम मेघचंद्र ने राहुल गांधी का शेड्यूल बताया।
– फोटो : social media
विस्तार
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व सांसद राहुल गांधी गुरुवार को मणिपुर पहुंचे। वह आज फिर से प्रभावित परिवारों से मिलेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष कीशम मेघचंद्र ने बताया कि राहुल सिर्फ शांति के लिए यहां आए हुए हैं। वह इसके लिए समान विचारधारा वाले 10 नेताओं से मुलाकात करेंगे।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के अनुसार, राहुल गांधी मोइरांग के लिए रवाना हो रहे हैं। वह सभी प्रभावित परिवारों से मिलेंगे और राहत शिविरों का दौरा करेंगे। उसके बाद, वह इंफाल वापस आएंगे। उन्होंने आगे बताया कि राहुल गांधी इंफाल होटल में ठहरेंगे।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी यहां समान विचारधारा वाले 10 लोगों से मुलाकात करेंगे, जिनमें नागरिक समाज संगठन के नेता, यूनाइटेड नागा काउंसिल के नेता और राजनीतिक दलों के नेता शामिल होंगे। इस दौरान मणिपुर में सामान्य हालात करने के प्रयासों पर बातचीत होगी। मेघचंद्र ने कहा कि राहुल यहां शांति के लिए आए हुए हैं। वह इसके लिए सभी जरूरी प्रयास करेंगे।