Entertainment

Aaliya Siddiqui:आलिया के मिस्ट्री मैन पर ऐसा था बेटी शोरा का रिएक्शन, नवाज की पत्नी का चौंकाने वाला खुलासा – Aaliya Siddiqui Ex Bigg Boss Contestant Clarifies Has Not Taken Alimony From Nawazuddin Siddiqui


बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया इस समय बिग बॉस ओटीटी 2 के घर से बेघर हो चुकी हैं। आलिया जहां इस शो में लाइमलाइट और लोगों की हमदर्दी पाने गई थीं, वहीं उनका सफर बहुत ही छोटा रहा है। ‘बिग बॉस ओटीटी’ के घर से बाहर आने के बाद एक बार फिर आलिया ने एक इंटरव्यू में अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात की है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी ने हाल ही में बताया कि क्या उन्होंने अभिनेता से एलिमनी या नहीं? इतना ही नहीं इस खास बातचीत में आलिया ने इस बात का भी खुलासा किया कि नए इंसान की एंट्री पर उनकी बेटी शोरा का कैसा रिएक्शन था।



आलिया सिद्दीकी ने हाल ही में इस आरोप के बारे में खुलासा किया कि आर्थिक रूप से उनके बीच चीजें सुलझने के बाद उन्होंने अपने पति से एलिमनी ली थी या नहीं। एक मीडिया संस्थान से बात करते हुए आलिया ने साफ कर दिया कि उन्होंने नवाज से एक भी रुपया नहीं लिया है। बल्कि उन्होंने उन्हें लिखित में दे दिया है कि वह उनसे जो भी चाहे ले सकते हैं, सिवाय घर के। आलिया ने आगे बताया कि उन्हें अपनी जिंदगी जीने के लिए उस घर की जरूरत है और दावा किया कि उस घर में उसकी भी बराबर की हिस्सेदारी है। वह नवाज से अपना आधा चाहती हैं ताकि वह अपना बकाया चुका सकें और अपना ख्याल खुद रख सकें।  


आलिया सिद्दीकी का कहना है कि उनके और नवाज के बीच पैसों का भी लेनदेन हुआ है, वह अदालत द्वारा आदेशित है। उन्होंने कहा कि नवाज उन्हें हर महीने जो भी पैसे दे रहे हैं, वह इसलिए है क्योंकि अदालत ने उन्हें ऐसा करने का आदेश दिया है। आलिया ने इस इंटरव्यू में इस बात पर भी जोर दिया कि नवाज को उन्होंने ही छोड़ा है।  इसके बाद आलिया ने अपनी जिंदगी में आए नए शख्स के बारे में बात की। अपने नए रिश्ते के बारे में बताते हुए उन्होंने खुलासा किया कि उनकी मुलाकात इटली के इस शख्स से एक पार्टी में हुई थी। 


आलिया के मुताबिक, उस शख्स को उनकी आंखें और उनका चेहरा पसंद आया और फिर वे बातें करने लगे। उन्होंने यह भी कहा कि उस शख्स ने मुश्किल वक्त में उनका मानसिक तौर पर काफी साथ दिया। उन्होंने उन्हें उसे बुद्धिमान और सज्जन व्यक्ति बताया। इटली के उस शख्स की तारीफ करने के बाद आलिया ने यह भी खुलासा किया कि उनकी बेटी शोरा ने उनके जीवन में आए इस नए आदमी के बारे में पूछा। जब शोरा ने पूछा तो आलिया ने उसे बताया कि वह उनका दोस्त है और इससे ज्यादा कुछ नहीं। इसके बाद शोरा ने आलिया से कहा कि अगर वह उसे सच बताएंगी तो वह उनका सम्मान करेगी। आलिया का कहना है कि सही समय आने पर वह शोरा को इस नए रिश्ते के बारे में जरूर बताएंगी।


आलिया चाहती हैं कि शोरा थोड़ा और परिपक्व हो जाए। वह एक या दो साल में उसे बता सकती हैं। हालांकि, आलिया ने कहा कि उनकी उस शख्स के साथ शादी करने या लिव-इन रिलेशनशिप में रहने का कोई प्लान नहीं है। वह बस अपनी जिंदगी में किसी ऐसे को चाहती हैं, जो उनका एक सच्चा दोस्त हो, जिसके साथ वह समय बिता सकें। आलिया ने यह भी साफ किया कि अभी उनका नवाज से आधिकारिक तौर पर तलाक नहीं हुआ है।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button