Entertainment

Rdx Teaser:एंटनी वर्गीस की फिल्म ‘आरडीएक्स’ का धमाकेदार टीजर जारी, इस दिन सिनेमाघरों में फिल्म देगी दस्तक – Rdx Teaser Out Know The Release Date Of Shane Nigam Antony Varghese And Neeraj Madhav Starrer Film Here

RDX Teaser Out know the release date of Shane Nigam Antony Varghese and Neeraj Madhav starrer film here

आरडीएक्स
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


मलयालम एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘आरडीएक्स’ का सिनेमाप्रेमी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कुछ दिन पहले ही फिल्म का पोस्टर जारी हुआ था, जिसमें एंटनी वर्गीस, शेन निगम और नीरज माधव जबर्दस्त अंदाज में नजर आए थे। रिलीज किए गए पोस्टर में तीनों मुख्य अभिनेता हाथों में हथियार पकड़े नजर आए थे, जिसने दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर उत्साह बढ़ा दिया था। वहीं, इस बीच नवोदित नहास हिदायत के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का धमाकेदार टीजर जारी हो गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button