Aadhaar News:आधार आधारित फेस ऑथेंटिकेशन का बढ़ा इस्तेमाल, मई में लेनदेन रिकॉर्ड एक करोड़ पार – Increased Use Of Aadhaar Based Face Authentication Transactions Record Crossed One Crore In May
For Reference Only
– फोटो : Social Media
विस्तार
आधार आधारित फेस ऑथेंटिकेशन (प्रमाणीकरण) लेनदेन मई, 2023 में बढ़कर रिकॉर्ड 1.06 करोड़ पहुंच गया। अक्तूबर, 2021 में इस सुविधा के शुरू होने के बाद से यह सबसे ज्यादा है। सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, यह लगातार दूसरा महीना है, जब फेस ऑथेंटिकेशन लेनदेन एक करोड़ से अधिक रहा है।
यह आंकड़ा जनवरी, 2023 के 79 लाख के मुकाबले 38 फीसदी ज्यादा है। फेस ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल 47 संस्थाएं कर रही हैं। इसके जरिये आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य समेत कई अन्य योजनाओं के लिए लाभार्थियों की पहचान की जाती है।
The number of face authentication transactions is on an upward trajectory and the monthly numbers clocked in May increased by 38 per cent. The AI/ML based face authentication solution developed in-house by UIDAI, is now being used by 47 entities, including state government… pic.twitter.com/r5vxgwXWRZ
— ANI (@ANI) June 29, 2023