Entertainment
John Legend:बेबी बॉय के माता-पिता बने जॉन लीजेंड और क्रिसी टेगेन, सरोगेसी के जरिए हुआ चौथे बच्चे का जन्म – John Legend And Chrissy Teigen Welcome Forth Baby Boy Via Surrogate American Singer Shares Photo On Internet
जॉन लीजेंड
– फोटो : Social media
विस्तार
जॉन लीजेंड और क्रिसी टेगेन ने अपनी चौथी संतान का स्वागत किया है। 19 मार्च को उनके घर एक प्यारे से बेटे का जन्म हुआ। कपल ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अपने बेटे के जन्म की घोषणा की। साथ ही तस्वीर साझा करते हुए बेटे का नाम भी बताया है।