Maharashtra:दो महीने पहले पेड़ से लटके मिले शव मामले में हत्या का केस दर्ज, पुलिस ने किया दो को गिरफ्तार – Maharashtra News Updates: Case Of Murder Registered In Dead Body Found Hanging From Tree, Police Arrested Two
Maharashtra Police
– फोटो : Social Media
विस्तार
मुंबई में एक व्यक्ति के पेड़ से लटके पाए जाने के दो महीने बाद पुलिस ने हादसे में हुई मौत की रिपोर्ट (एडीआर) को हत्या का मामला बताकर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। चेंबुर इलाके में नौ अप्रैल को व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिला था। पुलिस ने इस मामले में एडीआर दर्ज कर ली थी। हालांकि, उन्होंने इसमें हत्या की शंका जताई थी, क्योंकि उन्हें व्यक्ति के सरीर में कई निशान भी मिले थे।
पुलिस ने शव मिलने वाले इलाके में स्थानीय लोगों से पूछताछ की तो उन्हें पता चला कि घटना वाले दिन दो लोगों ने पीड़ित पर हमला किया था। हालांकि, लोगों ने बचाने की कोशिश की लेकिन बाद में हमलावरों ने जब उनकी नहीं सुनी तो वे भी वहां से चले गए। स्थानीय लोगों के बयानों के आधार पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की।
तकनीकी सबूतों के आधार पर पुलिस ने बुधवार को दो लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया। दोनों की पहचान 28 वर्षीय गौतम बोराडे उर्फ तकल्य और 20 वर्षीय अफजल शेख के तौर पर हुई है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उन्होंने व्यक्ति की हत्या की थी और बाद में कपड़ा सुखाने वाली रस्सी के सहारे उसे लटका दिया था। आरोपियों ने पुलिस को यह भी बताया कि घटना वाले दिन वे तीनों नशे में थे।