Top News
Maharashtra:पूर्व मंत्री अनिल परब ने मांगी अग्रिम जमानत; बीएमसी इंजीनियर पर हमले का है आरोप – Maharashtra: Former Minister Anil Parab Demand Anticipatory Bail; Accused In Bmc Engineer Assault Case
anil parab ed case
– फोटो : ANI
विस्तार
शिवसेना (यूबीटी) एमएलसी और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अनिल परब ने एक सिविक इंजीनियर पर कथित हमले के मामले में राहत की मांग की है। उन्होंने बुधवार को मुंबई की एक अदालत के समक्ष अग्रिम जमानत याचिका दायर की। उनके अलावा इस मामले में छह अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है।