Aamir Khan:आमिर खान फिर बनेंगे गायक? रिकॉर्डिंग स्टूडियो में अभिनेता को देख फैंस हुए उत्साहित – Aamir Khan To Turn Singer Again Fans Are Excited As Video Emerges Showing The Actor In A Recording Studio Read
आमिर खान
– फोटो : social media
विस्तार
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले एक्टर आमिर खान फिलहाल ब्रेक पर हैं। बॉक्स ऑफिस पर अभिनेता फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आए थे। आमिर ने हाल ही में कहा था कि वह नई फिल्म तभी शुरू करेंगे जब वह भावनात्मक रूप से तैयार महसूस करेंगे। फिलहाल, फिल्मी गलियारों में इस समय हलचल मची हुई है, क्योंकि अभिनेता को एक रिकॉर्डिंग स्टूडियो में दिखाते हुए एक वीडियो वायरल हो गया है। हालांकि, आमिर की गतिविधियों की प्रकृति या वह कोई गाना रिकॉर्ड कर रहे हैं या नहीं, इसके बारे में कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन उनके फैंस उत्साहित हैं।
रिकॉर्डिंग स्टूडियो में नजर आए आमिर
गायिका सोना महापात्रा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है, उसमें संगीतकार राम संपत को आमिर खान को निर्देश देते हुए देखा जा सकता है, जब वह रिकॉर्डिंग स्टूडियो में हैं। हालांकि, 19 सेकंड का संक्षिप्त वीडियो ज्यादा कुछ नहीं बताता है, लेकिन इसने आमिर के प्रशंसकों की उत्सुकता बढ़ा दी है। अब अनुमान लगा रहे हैं कि किस रोमांचक परियोजना पर काम हो सकता है।
View this post on Instagram
‘आती क्या खंडाला’ को दी आवाज
गौरतलब है कि आमिर साल 1998 में आई फिल्म ‘गुलाम’ के यादगार गीत ‘आती क्या खंडाला’ को अपनी आवाज देकर अपनी गायन प्रतिभा का प्रदर्शन किया, लेकिन बाद के वर्षों में उन्होंने बड़े पैमाने पर गाने से परहेज किया। इस गाने में अलका याग्निक के साथ उनकी मधुर जोड़ी सदाबहार पसंदीदा बनी हुई है।
यह भी पढ़ें- King Of Kotha Teaser: ‘यह गांधीग्राम नहीं है…यह कोठा है…’, दुलकर सलमान के किंग ऑफ कोठा का धमाकेदार टीजर जारी
Indian 2: ‘इंडियन 2’ के सीन देखकर खुश हुए कमल हासन, निर्देशक शंकर को गिफ्ट की घड़ी