बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला:तृणमूल कांग्रेस की युवा प्रदेश अध्यक्ष और अभिनेत्री सायोनी घोष को ईडी का समन – Bengal Teacher Recruitment Scam: Ed Summons Trinamool Congress Youth State President And Actress Sayoni Ghosh
Saayoni Ghosh
– फोटो : Social Media
विस्तार
पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तृणमूल कांग्रेस की युवा प्रदेश अध्यक्ष और बंगाली अभिनेत्री सायोनी घोष को नोटिस जारी किया है। इडी ने उनको पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी ने सायोनी घोष को शुक्रवार (30 जून) को सीजीओ कॉम्प्लेक्स कोलकाता स्थिति जांच एजेंसी के दफ्तर में पेश होने को कहा।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सायोनी घोष से कुछ वित्तीय लेन-देने के बारे में पूछताछ की जाएगी। बताया जा रहा है कि निष्कासित तृणमूल युवा नेता कुंतल घोष के साथ उनके वित्तीय लेनदेन पर उनसे पूछताछ किए जाने की संभावना है। कुंतल की कुछ संपत्तियों की जांच के दौरान घोटाले के मामले में सायोनी का नाम सामने आया।
घोटाले के सिलसिले में अब तक गिरफ्तार किए गए लोगों में राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी, पूर्व प्राथमिक शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष और तृणमूल विधायक माणिक भट्टाचार्य शामिल हैं। पार्थ और उनकी करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को उनके दो फ्लैटों से भारी नकदी (लगभग 50 करोड़ रुपए) बरामद होने के बाद गिरफ्तार किया गया था। उल्लेखनीय है कि जांच एसेंजी इसी मामले में तृणमूल कांग्रेस के महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी से भी पूछताछ कर चुकी है।