Entertainment
कुंभकर्ण का किरदार निभाने वाले लवी पजनी ने आदिपुरुष की आलोचना की – Lavi Pajni, Who Played The Role Of Kumbhakarna, Criticized Adipurush
‘आदिपुरुष’ में रावण के भाई ‘कुंभकर्ण’ का रोल 6 फीट 10 इंच लंबे एक्टर लवी पजनी ने निभाया है. ‘आदिपुरुष’ के डायलॉग्स और सीन्स को लेकर जब हर तरफ कंट्रोवर्सी हुई, तो लवी भी अपनी बात कहे बिना नहीं रह पाए. फिल्म पर बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘जब फिल्म की शूटिंग होती है, तो एक्टर सभी विवादों से अंजान रहते हैं. हालांकि, फिल्म के विवादित डायलॉग अब हटा दिए गए हैं, लेकिन हिंदू होने के नाते मुझे भी ठेस पहुंची है.’