Entertainment

Bigg Boss Ott 2:बिग बॉस ओटीटी 2 में खत्म हुआ आलिया सिद्दीकी का सफर, हफ्ते के बीच में ही हुईं घर से बाहर – Bigg Boss Ott 2 Aaliya Siddiqui Eliminated From Salman Khan Show In Mid Week

Bigg Boss OTT 2 Aaliya Siddiqui Eliminated from Salman Khan Show in Mid Week

आलिया सिद्दीकी
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

विस्तार


नवाजुद्दीन सिद्दीकी कि कथित पत्नी आलिया सिद्दीकी का बिग बॉस ओटीटी 2 का सफर खत्म हो गया है। मध्य सप्ताह के एलिमिनेशन की वजह से उन्हें बाहर जाना पड़ा है। बता दें कि आलिया बिग बॉस की वजह से लोगों के बीच बहुत कम समय में काफी लोकप्रिय हो गई थीं। 

पूजा भट्ट मे की थी आलोचना

हाल ही में पूजा भट्ट ने उन्हें घर से बाहर निकाले जाने के लिए नामांकित किया था। इस दौरान उन्होंने आलिया के विक्टिम कार्ड खेलने को लेकर आलोचना भी की थी।  उन्होंने यहां तक कहा था कि उनकी शादी भी टूट गई थी। महेश भट्ट की बेटी और अभिनेत्री पूजा ने 2003 में वीडियो जॉकी और रेस्तरां मालिक मनीष मखीजा से शादी की थी। हालांकि, यह रिश्ता ग्यारह साल बाद 2014 में टूट गया था।

यह भी पढ़ें- Blind Teaser: ‘ब्लाइंड’ का रूह कंपाने वाला टीजर जारी, सीरियल किलर से भिड़ती नजर आएंगी सोनम कपूर

पूजा, ने उन्हें को नॉमिनेट करते हुए कहा था, “मैं पिछले हफ्ते आलिया सिद्दीकी के व्यक्तित्व से बहुत भ्रमित हो गई हूं। मैं उसे पढ़ नहीं पाई हूं। पिछले 24 घंटों में मैंने उसकी एक झलक देखी जो काफी डरावनी थी। जिया शंकर और बेबिका धुर्वे जैसे बच्चे एक-दूसरे से लड़ते रहेंगे। कल रात, आलिया ने उस लड़ाई को भड़काने की कोशिश की, लेकिन उसने बेबिका के जन्मदिन पर केक का एक बड़ा टुकड़ा खाने में संकोच नहीं किया। जब आप किसी को इतना नापसंद करते हैं और नफरत करते हैं, तो आप उनके पास जाकर इतने आनंद से केक का एक टुकड़ा क्यों खा रहे हैं?”

यह भी पढ़ें- 72 Hoorain: सेंसर बोर्ड ने ’72 हूरें’ के ट्रेलर को सर्टिफिकेट देने से किया इनकार, अशोक पंडित भड़के

उन्होंने आगे कहा था, “ये छोटी-छोटी बातें हमारे व्यक्तित्व के बारे में बहुत कुछ बताती हैं। हम वही हैं जो हम करते हैं, न कि जो हम कहते हैं कि हम करने जा रहे हैं। मैं आपको स्पष्ट रूप से कुछ बताना चाहता हूं। शादी मेरी भी टूटी है, ढेर सारी औरतों की टूटी है इसके पहले और दुर्भाग्य से भविष्य में और भी बहुत कुछ होगा पर लोग थक जाते हैं विक्टिम कार्ड से । मुझे लगता है कि अगर आप विक्टिम कार्ड छोड़ देंगी तो जीवन में बहुत आगे बढ़ जाएंगी”।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button