Entertainment
72 Hoorain:सेंसर बोर्ड ने ’72 हूरें’ के ट्रेलर को सर्टिफिकेट देने से किया इनकार, अशोक पंडित भड़के – Cbfc Refused To Give Certificate To 72 Hoorain Trailer Ashoke Pandit Reacted On Board Decision
72 हूरें, अशोक पंडित
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने बहुप्रतीक्षित फिल्म ’72 हूरें’ के ट्रेलर को सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया है। बोर्ड के इस फैसले के बाद रचनात्मक स्वतंत्रता और सेंसरशिप को लेकर एक बार फिर बहस छिड़ गई है। इस पर फिल्म के सह-निर्माता अशोक पंडित की भी प्रतिक्रिया सामने आई है।