Puducherry:फर्जी दस्तावेजों के जरिए मंदिर की जमीन बिक्री का मामला, पूर्व Cm नारायणसामी ने की Cbi जांच की मांग – Former Cm Narayanasamy Wants Cbi To Probe Alleged Sale Of Temple Lands In Puducherry Through Fake Documents
V Narayanasamy
– फोटो : ANI
विस्तार
वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पुडुचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने मंगलवार को राजनीतिक प्रभाव वाले लोगों द्वारा मंदिर की जमीन की कथित बिक्री और फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से संपत्तियों के निपटान की सीबीआई से जांच कराने की मांग की। यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र शासित प्रदेश में कुछ स्थानों पर मंदिरों की जमीनों को इस तरह से बेचे जाने के मामले सामने आए हैं।
उन्होंने आरोप लगाया, …विलियानूर और अरियापलम जैसी जगहों पर मंदिर की जमीनों को राजनीतिक प्रभाव रखने वाले व्यक्तियों के एक समूह द्वारा फर्जी स्वामित्व पत्र प्राप्त करके बेच दिए जाने के मामले सामने आए हैं। अपराधी पड़ोसी राज्य चेन्नई और पुडुचेरी के रहने वाले हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि पुडुचेरी में कामचियाम्मन मंदिर (Kamatchiamman temple) और पिल्लयार मंदिर (Pillayar temple) की जमीनें पंजीकरण विभाग के अधिकारियों के एक वर्ग की मिलीभगत से या तो बेच दी गईं या हड़प ली गईं।